What About You Meaning In Hindi | व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी

Spread the love

What About You Meaning In Hindi | व्हाट अबाउट यू का मतलब – आज हम बात करने जा रहे हैं “व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी” के बारे में। यह वर्ड जब हम किसी से बात करते हैं, तो काफी बार इस्तेमाल किया जाता है |

मुझे पता हैं की आप में से बहुत से ऐसे लोग हैं जिनको what about you का meaning पता होगा पर फिर भी बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं, जिनको इसका मतलब नहीं पता होता है, कि आखिर इसका मतलब क्या है ?

लोग हमें व्हाट अबाउट यू क्यों बोल रहे हैं ? तो आज के इस आर्टिकल में हम आप लोगों को ” What About You ” के बारे में विस्तार से बताएंगे |

आज के समय में अंग्रेजी एक ऐसी भाषा बनती जा रही है जो की almost सभी देशो में बोली जाने लगी है। अब अगर कोई भाषा ज्यादा बोली जाएगी तो उसमे नए नए Phrases तो जुड़ते ही जायेंगे ये तो ज़ाहिर सी बात है। और बदलते वक़्त के साथ उन्हें जानना और भी जरूरी है।

What About You Meaning In Hindi | व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी
What About You Meaning In Hindi | व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी

What About you Meaning In Hindi | व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी

What About You इंग्लिश भाषा का शब्द है, जिसको हम हिंदी में भी प्रयोग करते हैं | इसका मतलब होता है, कि ” आप अपने बारे में बताइए ” |

व्हाट अबाउट यू (what about you) का मतलब क्या-क्या हो सकता है

आपके बारे में क्या?

क्या आपके बारे में?

तुम किस बारे में?

तुम क्या कहते हो?

आपका क्या हाल चाल है?

इतने सारे इसलिए मतलब हो सकते है क्यों की, व्हाट अबाउट यू (what about you) अकेले इस्तेमाल नहीं होता यह किसे बातचीत में इस्तेमाल होता है।

इसका मतलब उस बातचीत वाक्य पर निर्भर करता है। तो अगर साफ़ शब्दों में कहा जाये तो What About You का मतलब बार बार बदलता रहता है जैसे जैसे sentence बदलते है।

Example ( उदाहरण ) 1:- 

Ram:- Hello Shyam, How Are You?

Shyam:- I am Fine, And What About You?

Ram:- I am Also Fine.

ऊपर दिए गए उदाहरण में राम और श्याम दो व्यक्ति आपस में बात कर रहे थे | राम श्याम से कहता है:-

Ram :- हेलो श्याम, तुम कैसे हो ?  तो उसके उत्तर में, श्याम कहता है,

Shyam :- ” मैं ठीक हूं आप बताइए ?

तो इस परिस्थिति में ” व्हाट अबाउट यू का मतलब होता है कि ” आप कैसे हैं? ” |

Example ( उदाहरण ) 2 :- 

राम – I got 90% in exam and what about you? राम, मोहन से मिला और उनसे बताया “आई गोट 90 % इन एग्जाम और पूछा व्हाट “अबाउट यू” इसका मतलब है, मुझे परीक्षा में 90% मिले और तुम्हारे कितने।

Example ( उदाहरण ) 3:- 

इस उदाहरण में हम दो स्कूल के बच्चों के बीच में होने वाली बातों से ” What About You Meaning In Hindi ” का मतलब जानते हैं |

Rajesh :- Hey Suresh, when are you going to submit the School project ? ( हेलो सुरेश, तुम अपने स्कूल का प्रोजेक्ट कब जमा करवाने वाले हो ? )

Suresh:- I Will Submit it, Tomorrow and What About You? ( मैं इसे कल जमा करूंगा, तुम बताओ, तुम कब तक जमा करवाने वाले हो ? )

Rajesh:- Man i am going to submit the project now . ( यार, मैं तो प्रोजेक्ट अभी जमा करवाने जा रहा हूं | )

तो इस परिस्थिति में देखा आपने कि ” व्हाट अबाउट यू का मतलब होता है, कि ” तुम बताओ अपना प्रोजेक्ट कब जमा करवाने वाले हो ? ” |

Example of What About You?

I am standing at the bus stop, and what about you?
(मैं तो बस स्टॉप पर खड़ा हु और आप कहाँ खड़े हो?)

I got 90% in exams, and what about you?
(मेरे तो 90% आये और आपके कितने आये?)

She left the job yesterday, and what about you?
( उसने कल जॉब छोड़ दी और आपने?)

My dad is fit and healthy, and what about you dad?
(मेरे पापा तो स्वस्थ और तंदुरुस्त हैं और आपके डैड कैसे हैं?)

He is going to the village, and what about you?
(वो तो गांव जा रहा है और आप?)

  • किसी को शामिल करने के लिए (किसी के बारे में)।

“I am going for morning walk ” “What about you?”

“मैं सुबह की सैर के लिए जा रहा हूँ” “तुम्हारे बारे में क्या?”

“We are sitting late night ” “What about Harry?”

“हम देर रात तक बैठे हैं” “हैरी के बारे में क्या?”

  • किसी को प्रभावित करना / किसी चीज़ के बारे में क्या करना चाहिए (किसी या कुछ)।

What about the employees who can’t afford their own conveyance?

उन कर्मचारियों के बारे में क्या जो अपना स्वयं का वाहन नहीं रख सकते?

What about people who lost their job due to COVID-19?

उन लोगों के बारे में जो COVID-19 के कारण अपनी नौकरी खो चुके हैं।

  • किसी व्यक्ति (विशेष) या चीज़ के बारे में किसी को याद दिलाने के लिए उपयोग किया जाना चाहिए।

What about Deepak? Shouldn’t we invite him too for a Picnic?

दीपक के बारे में क्या? क्या हमें उसे पिकनिक के लिए भी आमंत्रित नहीं करना चाहिए?

What about our travel tickets?’ ‘Is that all arranged.’

हमारे यात्रा टिकटों के बारे में क्या? ” क्या यह सब व्यवस्थित है। ‘

Fine What About You Meaning In Hindi

फाइन व्हाट अबाउट यू मीनिंग इन हिंदी – Fine, what about you? का मतलब होता है कि मैं ठीक हूं, आप कैसे हैं? या मै बढ़िया हूं अपने बारे में बताइए

जब कोई किसी से उसका हाल पूछता है, तब वह अंग्रेजी में पूछता है How are you? और तब उत्तर देते समय कहा जाता है fine, what about you एवं इसका पूरा मतलब होता है की I am fine, tell me about you. यह अंग्रेजी में बात करने का एक साधारण तरीका है। किसी दूसरे के द्वारा हमारा हाल पूछे जाने पर साधारण उत्तर होता है, fine, what about you? जिससे हम उन्हें कहते हैं की हम अच्छे हैं और साथ ही उनसे उनका हालचाल भी पूछते हैं कि वे कैसे हैं। किसी से द्वारा किसी का हाल पूछे जाने पर उत्तर में उनका भी हाल पूछना दूसरों के प्रति आदर और उनके प्रति अच्छे व्यवहार को दर्शाता है।

जब भी कोई व्यक्ति नीचे दिए गए प्रश्नों में से कोई भी प्रश्न पूछता है तो उस प्रश्न के उत्तर में हम उस व्यक्ति से कह सकते हैं कि “फाइन व्हाट अबाउट यू”

  • How are you?
  • How are you doing?
  • Are you doing well?
  • Are you fine?
  • Are you having any troubles?

Sentence में “fine, what about you” का इस्तेमाल-

  • I am fine, what about you?
  • He is doing fine, what about you?
  • She will be fine, what about you?

I Am Fine What About You Meaning In Hindi

मैं ठीक हूँ और आप के बारे में क्या – i am fine and what about u
i’m fine and what about you – ठीक हूं और तुम्हारा क्या हाल है

तो अंत में दोस्तों हम आशा करते हैं, कि आपको ” What About You Meaning In Hindi ” पता चल गया होगा | आप अपने अनुसार इस शब्द का उपयोग कर सकते हैं, यदि आपको इस शब्द से संबंधित किसी भी प्रकार की और जानकारी चाहिए, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं |

यदि आपको हमारे आर्टिकल अच्छा लगा हो, तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें | ताकि वह भी ” What About You Meaning In Hindi ” जान सके | आप इस शब्द का उपयोग अलग-अलग परिस्थिति में अलग-अलग प्रकार से कर सकते हैं |

Timer by Suman aryar.txt Displaying Timer by Suman aryar.txt.